फरीदाबाद। मुख्य निर्वाचन अधिकारी फरीदाबाद विक्रम यादव के निर्देशानुसार सिस्टेमेटिक वोटर्स के अंतर्गत वोट बनवाने और वोटर रजिस्ट्रेशन प्राथमिकता से करने हेतु गवर्नमेंट मॉडल सीनियर सेकेंडरी स्कूल सराय ख्वाजा फरीदाबाद में ए ई आर ओ एवम प्राचार्य रविंद्र कुमार मनचंदा की अध्यक्षता में जूनियर रेडक्रॉस और सैंट जॉन एंबुलेंस ब्रिगेड द्वारा नुक्कड़ नाटक जागरूकता अभियान चलाया गया। विधान सभा क्षेत्र तिगांव के ए ई आर ओ, जेआरसी और ब्रिगेड अधिकारी प्राचार्य रविंद्र कुमार मनचंदा ने प्रार्थना सभा में विशेष रूप से अट्ठारह वर्ष और अट्ठारह वर्ष से अधिक आयु वाले विद्यार्थियों को बताया कि आप मतदाता के रूप में पंजीकरण करा सकते हैं यदि आप ने निर्वाचक नामावली के संशोधन वर्ष की निर्धारित तिथि अर्थात एक जनवरी को अट्ठारह वर्ष की आयु प्राप्त कर ली है। निर्वाचन क्षेत्र के उस मतदान क्षेत्र के निवासी जहाँ आप पंजीकरण कराना चाहते हैं एक निर्वाचक के रूप में पंजीकृत होने के लिए योग्य हैं। आप ऑफलाइन भी पंजीकरण करा सकते हैं।
फॉर्म संख्या छ भरें। फॉर्म छ निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी और सहायक निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी और बूथ स्तर अधिकारियों के कार्यालयों में भी निःशुल्क उपलब्ध है आधार कार्ड, परिवार पहचान पत्र अथवा राशन कार्ड एवम एक फोटो सहित फॉर्म 6 के साथ आवेदन संबंधित निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी या सहायक निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी के समक्ष प्रस्तुत किया जा सकता है या उसे डाक से भेजा जा सकता है या उसे आपके मतदान क्षेत्र के बूथ स्तर के अधिकारी को सौंपा जा सकता है। किसी भी सहायता के लिए उन्नीस सौ पचास पर कॉल करें। इस से पूर्व प्राध्यापक जितेंद्र गोगिया ने भी सभी अध्यापकों और विद्यार्थियों को आन लाइन और ऑफ लाइन दोनों प्रकार से स्वयं को वोटर के रूप से रजिस्टर करने के बारे में बताया। प्राचार्य रविंद्र कुमार मनचंदा ने विद्यालय के सभी छ सौ पचास से अधिक अट्ठारह वर्ष से अधिक सभी विद्यार्थियों को शीघ्र अति शीघ्र अपने आप को नए वोटर के रूप से रजिस्टर करने के बारे में बताया। उन्होंने विशेष रूप से सभी छात्राओं को आज ही वोटर के रूप में रजिस्टर कराने के लिए मोटिवेट किया। इस अवसर पर प्राचार्य मनचंदा की अध्यक्षता में छात्रों ने वोटर रजिस्ट्रेशन विषय पर एक नुक्कड़ नाटक द्वारा वोट बनवाने के विषय को विस्तार से समझाया। छात्रों ने बताया कि किस प्रकार से आप स्वयं को वोटर के रूप में रजिस्टर करवा सकते हो और देश में चुनाव के समय अपने मनपसंद सरकार के चयन में महत्वपूर्ण भूमिका का निर्वहन कर सकते हो।
इस अवसर पर प्राध्यापक जितेंद्र, गीता, धर्मपाल सहित अन्य अध्यापकों ने विशेष सहयोग किया। प्राचार्य रविंद्र कुमार मनचंदा ने सभी विद्यार्थियों और प्राध्यापकों का स्वीप अर्थात सिस्टमेटिक वोटर्स एजुकेशन एंड ईलेक्टोरल पार्टिसिपेशन रजिस्ट्रेशन कार्यक्रम में सहयोग के लिए आभार एवम धन्यवाद व्यक्त किया तथा सभी से आग्रह किया कि वोट बनवाने के कार्य को प्राथमिकता के आधार पर संपन्न करें।