Dehradun news: सोशल मीडिया महासचिव चंदन सिंह ने हिमाचल सरकार और शासन प्रशासन से पहाड़ की बेटी को तलाशने की लगाई गुहार कड़ी निंदा करते हुए कहा कि इतना लंबा समय हो गया है अब तक लड़की का कोई पता नहीं लग पाया है।
जिस गुमशुदा लड़की की तलाश की जा रही है उसका नाम कमला है पिता का नाम है गोपाल राम गांव सिंधियामल्ला पोस्ट ऑफिस डोली थाना दन्या जनपद Almora यह लड़की वर्तमान में कुल्लू में स्थित कुल्लू अखाड़ा बाजार में नौकरी करती है . 22 वर्षीय कमला सुबह ड्यूटी गई और वापस नहीं लौटती है वह 15/6/2023 शुबह से लापता है और अब तक इस लड़की के बारे में कहीं से कोई पता नही चल पाया है 17 दिन बीतने के बाद भी अभी तक एक लड़की जो पहाड़ की रहने वाली बिटिया बरामदगी नही हो पाई है उन्होंने बताया कि की जिस कंपनी में कमला कार्य करती है।
उस कंपनी के ऑनर से मैंने फोन बात कर जानकारी जुटाने की कोशिश की लेकिन कुछ शुभ संदेश नही मिला उन्होंने कहा कि साथ उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से भी मांग करता हूँ कि इस संदर्भ में हिमांचल सरकार से बात कर पहाड़ की बेटी सकुशल ढूढने में सक्रियता दिखाया जाये।
नोट :- अपने पाठकों से अनुरोध है कि खबर को अधिक से अधिक शेयर करें ताकि मामला चर्चित बने और हमारी कोशिश से कमला के परिजनों के चहरों पर मुस्कान आ सके।
(खबर स्त्रोत: सोशल मीडिया)