डोईवाला। शिक्षक दिवस के अवसर पर पब्लिक इंटर कॉलेज मे छात्र छात्राओ द्वारा विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमो का आयोजन किया गया।विद्यालय के पूर्व शिक्षको को सम्मानित किया गया।
मुख्य अतिथि गन्ना समिति डोईवाला के अध्यक्ष मनोज नौटियाल ने कहा कि शिक्षक समाज का पथ प्रदर्शक होता है। देश के दूसरे राष्ट्र पति डा0 सर्वपल्ली राधाकृष्णन की 135 वी जयंती पर आयोजित सांस्कृतिक प्रस्तुतियो मे खुशी थपलियाल,प्रियंका ने भगवान श्रीकृष्ण के भजनो पर सुंदर नृत्य प्रस्तुत किया।छात्रा अमीशा परवीन,राशि ,सना,सानिया परवीन ने महान विभूति के जीवन पर विस्तार से प्रकाश डाला।विद्यालय के पूर्व शिक्षक पीताम्बर सिह पाल,देवीप्रसाद डबराल,नरेश चन्द्र शर्मा,सरवन सिह को पटका पहनाकर सम्मानित किया गया।
विद्यालय की सीनियर कक्षाओ के छात्र छात्राओ ने एक दिन का शिक्षक बनकर पठन-पाठन को कराया।छात्रा राशि भरतोला को सर्वश्रेष्ठ शिक्षक का पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर डा. हेमचन्द्र रियाल, प्रधानाचार्य नरेश कुमार वर्मा, वरिष्ठ शिक्षक आलोक जोशी, अश्वनी गुप्ता, अनीता पाल, सुदेश सहगल, तेजवीर सिह, ओमप्रकाश काला, रतनेश कुमार, राधा गुप्ता, पूजा जोशी,मोनिका,अवधेश सेमवाल आदि के अलावा तमाम छात्र छात्राऐ मौजूद थे।