देहरादून, 21 सितम्बर 2024 | राष्ट्रीय दृष्टि दिव्यांगजन सशक्तीकरण संस्थान (निपवेड )और सार्थक एजुकेशन ट्रस्ट के संयुक्त तत्वाधान में आज दिव्यांगजनों के लिए एक विशेष रोजगार मेले का आयोजन निपवेड में किया गया। रोजगार मेले का शुभारंभ दीप प्रज्वलन के साथ किया गया। इस अवसर पर संस्थान के निदेशक इंजी. मनीष वर्मा अपने संबोधन में सभी दिव्यांगजनों को बधाई देते हुए कहा, “यह मेला न केवल रोजगार के अवसर प्रदान करने का एक मंच है, बल्कि यह हमारे दिव्यांगजनों को उनके आत्म-सम्मान और आत्मविश्वास को सशक्त करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम भी है ।”
इस रोजगार मेले में दृष्टिबाधित, श्रवणबाधित और गतिशील विकलांगता से प्रभावित कुल 237 दिव्यांगजनों ने भाग लिया। मेले में एक्सेंचर, रिलायंस, बीइंग ह्यूमन, नाबेट, सार्थी, इंडियन मार्ट, निवा बुपा हेल्थ इंश्योरेंस और टेलीपरफॉर्मेंस जैसी 9 प्रतिष्ठित कंपनियों के प्रतिनिधियों ने भाग लेकर उम्मीदवारों का साक्षात्कार लिया। इस अवसर पर 49 दिव्यांग उम्मीदवारों को तत्काल नौकरी के प्रस्ताव दिए गए, जबकि 50 उम्मीदवारों को दूसरे चरण के साक्षात्कार के लिए चयनित किया गया।
इस कार्यक्रम में संस्थान के निदेशक इंजी. मनीष वर्मा सहित डॉ. पंकज कुमार, डॉ. विनोद केन, श्री वरुण कुमार यादव, परमील चौधरी, भूपेंद्र राणा, लक्ष्मी पोखरियाल, राजेंद्र नेगी , जगदीश लखेरा व श्रम एवं रोजगार मंत्रालय से डॉ. जैनेंद्र कुमार सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे। यह रोजगार मेला निपवेड के उन निरंतर प्रयासों का हिस्सा है, जो दिव्यांगजनों के लिए रोजगार के अवसरों को बढ़ाने, उन्हें आर्थिक सशक्तीकरण और समाज में पूर्ण समावेशन के लिए प्रेरित करने की दिशा में कार्यरत है।