नैनीताल। कॉर्बेट टाइगर रिजर्व के ढिकाला रेंज में लैंटाना उखाड़ने का काम चल रहा है। इसी दौरान एक बाघ ने एक नेपाली मजदूर पर हमला कर दिया। जिसमें मजदूर की मौत हो गई। वन कर्मियों ने मजदूर के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सरकारी अस्पताल भिजवाया।
कॉर्बेट टाइगर रिजर्व के पार्क वार्डन अमित ग्वासीकोटी ने बताया दोपहर रेंज एक बजे के आसपास ढिकाला रेंज में वासस्थल सुधार कार्य करते समय झाड़ियों में छिपे बाघ एक श्रमिक पर हमला कर दिया। मौके पर तैनात बंदूकधारी कार्मिकों ने बाघ को भगाने के लिए 2-3 राउंड हवाई फायर किए गए। बाघ को उक्त स्थान से हटाया गया।
मौके पर तैनात बंदूकधारी वन कर्मचारियों द्वारा जब तक बाघ को उस स्थान से हटाया जाता तब तक श्रमिक की मौत हो चुकी थी।मृतक श्रमिक का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है। मारे गए नेपाली श्रमिक का नाम 22 वर्षीय शिवा गुरुम पुत्र तीरथ गुरुम निवासी ग्राम धपवा, पो0- मन्नापुरम पिल्ला बाके (नेपाल) है। मृतक को मानव वन्यजीव संघर्ष नियमावली 2012 एवं राज्य आपदा मोचन निधि के अंतर्गत नियमानुसार मुआवजा दिया जाएगा।