भारतीय जनता पार्टी युवा मोर्चा की राष्ट्रीय उपाध्यक्ष नेहा जोशी जोशीमठ पहुंची। वहां पहुंचकर उन्होंने सबसे पहले आपदाग्रस्त क्षेत्रों का स्थलीय निरीक्षण करते हुए आपदा पीड़ितों से मुलाकात की। उन्होंने उनका हाल चाल जाना और हर हर मदद में उनके साथ खड़े रहने का आश्वासन दिया। उन्होंने पीड़ितों को हरसंभव सहायता देने की बात कही।

उन्होंने कहा कि सचिवालय में 12 जनवरी को हुई कैबिनेट बैठक में धामी सरकार ने जोशीमठ में ग्रसित लोगों के पुनर्वास को लेकर चर्चा की तथा राहत पैकेज के लिए केंद्र सरकार को भेजे जाने वाली धनराशि भी कैबिनेट बैठक में तैयार की गई है।
उन्होंने कहा सरकार द्वारा चल रहे कार्य में जोशीमठ में प्रभावित लोगों को गोचर, पीपलकोटी, कोटीबाग में जमीन चयनित की गई है।

उन्होंने प्रभावितों को भरोसा दिलाया कि केंद्र सरकार और प्रदेश की धामी सरकार के द्वारा आपकी हर संभव मदद की जाएगी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के द्वारा लगातार स्थिति की समीक्षा की जा रही है।