नैनीताल पुलिस और एसओजी टीम को बड़ी सफलता मिली है। जहाँ पुलिस ने भारी मात्रा में स्मैक के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार किया है साथ ही पुलिस लम्बे समय से फरार 10 हजार के इनामी बदमाश को भी गिरफ्तार किया गया है।
एसएसपी पंकज भट्ट ने खुलासा करते हुए बताया कि नशे के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान में काठगोदाम पुलिस और एसओजी टीम ने 138 ग्राम स्मैक के साथ बरेली के एक तस्कर को गिरफ्तार किया है।
इसके साथ ही मुखानी पुलिस ने भी अपराधियों के खिलाफ अभियान चलाते हुए 10 हजार के इनामी बदमाश को गिरफ्तार किया है यह बदमाश उत्तर प्रदेश के सीतापुर का रहने वाला है। जो चार बड़ी घटनाओं को अंजाम दे चुका था।
एसएसपी का कहना है कि नशे पर लगाम और अपराध नियंत्रण को लेकर नैनीताल पुलिस द्वारा लगातार कार्रवाई की जा रही है इसी क्रम में आज दो खुलासे किए गए हैं जिसमें स्मेक के साथ एक तस्कर और एक इनामी बदमाश को गिरफ्तार किया गया है।