देहरादून, 09 जनवरी। कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने मंगलवार को अपने शासकीय आवास में मसूरी के विभिन्न विकास योजनाओं के क्रियान्वयन के संबंध में उप जिलाधिकारी मसूरी सहित नगर पालिका परिषद के अधिकारियों के साथ बैठक की।
बैठक के दौरान कैबिनेट मंत्री ने मसूरी नगर पालिका परिषद द्वारा शहर के करवाये जा रहे विकास कार्यो की प्रगति जानी और कार्यो को ससमय और गुणवत्तापूर्वक करवाने के निर्देश दिये।
इस अवसर पर उप जिलाधिकारी दीपक सैनी, ईओ राजेश नैथानी सहित अन्य अधिकारीगण उपस्थित रहे।