Minister Joshi distributed checks to the affected families for the damage caused by rain in Sainik Colony of Bilaspur Kandli.
देहरादून, 23 सितम्बर – कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने आज बिलासपुर कांडली के सैनिक कालोनी में देर रात बारिश से हुए मकानों के नुकसान के लिए कैंप कार्यालय में प्रभावितों को सहायता राशि के चेक वितरित किए।
गौरतलब है कि देर रात मसूरी विधानसभा के अंतर्गत देहरादून स्थित बिलासपुर कांडली के सैनिक कालोनी में बारिश के कारण पुश्ता ढहने से तीन से चार मकानो को हुए नुकसान को लेकर मंत्री जोशी ने आज सुबह खुद मौके पर पहुंचकर स्थिति का जायजा लिया। और अधिकारियों को प्रभावितों की मदद के लिए आवश्यक दिशा निर्देश दिए।वहीं देर शाम कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने तीन प्रभावित परिवार वालो को अपने कैंप कार्यालय में आर्थिक सहायता राशि के चेक वितरित किए। इस दौरान मंत्री जोशी ने कहा कि सरकार प्रभावितों की हर संभव मदद के लिए हमेशा खड़ी है।
जिन प्रभावितों के चेक वितरित किए गए (1)अच्छे लाल, (2) जितेंद्र राव (3) रवि धीमान