कृषि एवं कृषक कल्याण मंत्री गणेश जोशी ने सोमवार को सचिवालय स्थित एफआरडीसी सभागार में रेशम विभाग की समीक्षा बैठक की। बैठक में रेशम विभाग की भूमि को उद्योग विभाग को हस्तांतरित किए जाने के संबंध में विस्तार से चर्चा की गई।
बैठक में यह तय हुआ कि रानीपोखरी में रेशम विभाग की भूमि जो करीब 11.19 एकड़ भूमि है उसमे जहां पर रेशम विभाग का जो सेन्टर बना हुआ है करीब तीन एकड़ भूमि में उसको छोड़कर बाकी शेष भूमि को उद्योग विभाग को हस्तांतरित की जाएगी। उसके बदले में कृषि विभाग को छरबा में भूमि एक्सचेंज की जायेगी। इसी प्रकार भरसार कि जो भूमि छिद्दरवाला में है उसके बदले भी कृषि विभाग को छरबा में जमीन मिलेगी।
इस अवसर पर सचिव बी.वी.आरसी पुरुषोत्तम, अपर सचिव रणवीर सिंह चौहान, रेशम बोर्ड के अध्यक्ष अजीत चौधरी, रेशम निदेशक एमएस यादव सहित विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।