Minister Ganesh Joshi welcoming the chairman of Parliament Committee of SC / ST.
देहरादून 18 अगस्त बृहस्पतिवार। प्रदेश के कृषि एवम् सैनिक कल्याण मंत्री गणेश जोशी बृहस्पतिवार को मसूरी के स्मार्ट विलेज क्यारकुली भट्टा के ग्राम बसागाड़ में विजिट करने पहुंची केंद्रीय अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति पार्लियामेंट कमेटी के अध्यक्ष डॉ/ प्रोफेसर किरीत प्रेमजीभाई सोलंकी और उनके साथ में सभी कमेटी के सदस्यों का भव्य स्वागत किया।
इस अवसर पर पार्लियामेंट कमेटी के सदस्यों ने क्यारकुली भट्टा के ग्राम बसागाड़ में विद्यालयों और आगनवाड़ी केंद्रों का भी निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान पार्लियामेंट कमेटी के अध्यक्ष किरीत सोलंकी ने कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी द्वारा मसूरी में किए जा रहे विकास कार्यों की जमकर सराहना की। इस अवसर पर कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के मार्गदर्शन में अनुसूचित जाति एवम् अनुसूचित जनजाति के सर्वांगीण विकास के लिए लगातार प्रयासरत है।मंत्री जोशी ने कहा कि कमेटी की विजिट के बाद निश्चित रूप से इस कमेटी का लाभ उत्तराखंड की जनता को तो मिलेगा ही,लेकिन विशेष कर मसूरी की जनता को इसका लाभ मिलेगा ऐसा मेरा भरोसा है। उन्होंने बासागाड़ की आँगनबाड़ी एवं प्राथमिक विद्यालय का भी निरीक्षण किया।
इस अवसर पर कमेटी के सभी सदस्य, जिलाधिकारी सोनिका, सीडीओ झरना कमठान सहित कई लोग उपस्थित रहे।