Minister Ganesh Joshi expressed grief over the incident in Rishikesh
देहरादून, 23 सितंबर । प्रदेश के कृषि कृषक कल्याण सैनिक कल्याण एवं ग्रामीण विकास मंत्री गणेश जोशी ने ऋषिकेश की घटना पर दुख जताया है। मंत्री गणेश जोशी ने दुख व्यक्त करते हुए हुए कहा कि पुलिस पूरी मुस्तैदी के साथ जुटी हुई है घटना में मुख्य अभियुक्त के साथ उसके दो साथियों को भी पकड़ लिया गया है।
मंत्री गणेश जोशी ने घटना की निंदा की है और कहा कि मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी खुद घटना की मॉनिटरिंग कर रहे है। इस जघन्य अपराध में अगर कोई और भी शामिल होता है तो उसे किसी भी हाल में बक्सा नहीं जाएगा और उन्हें सख़्त से सख़्त सजा दिलाई जाएगी। मंत्री जोशी ने कहा कि पुलिस अपना काम कर रही है, पीड़ित परिवार को हर हाल में न्याय मिलेगा।