देहरादून। महेंद्रगिरि, आखिरी प्रोजेक्ट 17ए फ्रिगेट, 01 सितंबर 23 को मेसर्स मझगांव डॉक शिपबिल्डर्स लिमिटेड मुंबई में भारत के उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ की पत्नी डॉ. (श्रीमती) सुदेश धनखड़ द्वारा लॉन्च किया जाएगा।
महेंद्रगिरि, जिसका नाम उड़ीसा राज्य में स्थित पूर्वी घाट की एक पर्वत चोटी के नाम पर रखा गया है, प्रोजेक्ट 17ए फ्रिगेट्स का सातवां जहाज है। ये युद्धपोत प्रोजेक्ट 17 क्लास फ्रिगेट्स (शिवालिक क्लास) के फॉलो-ऑन हैं, जिनमें बेहतर स्टील्थ फीचर्स, उन्नत हथियार और सेंसर और प्लेटफ़ॉर्म प्रबंधन सिस्टम हैं। नव नामित महेंद्रगिरि एक तकनीकी रूप से उन्नत युद्धपोत है और स्वदेशी रक्षा क्षमताओं के भविष्य की दिशा में आगे बढ़ते हुए, अपनी समृद्ध नौसैनिक विरासत को अपनाने के भारत के दृढ़ संकल्प के प्रतीक के रूप में खड़ा है।
प्रोजेक्ट 17ए कार्यक्रम के तहत, मेसर्स एमडीएल द्वारा कुल चार जहाज और मेसर्स जीआरएसई द्वारा तीन जहाज निर्माणाधीन हैं। परियोजना के पहले छह जहाज 2019-2023 के बीच एमडीएल और जीआरएसई द्वारा अब तक लॉन्च किए जा चुके हैं।
प्रोजेक्ट 17ए जहाजों को भारतीय नौसेना के युद्धपोत डिजाइन ब्यूरो द्वारा इन-हाउस डिजाइन किया गया है, जो सभी युद्धपोत डिजाइन गतिविधियों के लिए अग्रणी संगठन है। ‘आत्मनिर्भरता’ के प्रति देश की दृढ़ प्रतिबद्धता के अनुरूप, प्रोजेक्ट 17ए जहाजों के उपकरणों और प्रणालियों के लिए 75% ऑर्डर सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यमों (एमएसएमई) सहित स्वदेशी फर्मों को दिए गए हैं। महेंद्रगिरि का प्रक्षेपण हमारे राष्ट्र द्वारा आत्मनिर्भर नौसैनिक बल के निर्माण में की गई अविश्वसनीय प्रगति का एक उपयुक्त प्रमाण है।