चमोली। आज अहमदाबाद गुजरात से चारधाम यात्रा पर आये श्रद्धालु जयसन द्वारा टैक्सी स्टैण्ड जोशीमठ पर यातायात ड्यूटी में नियुक्त होमगार्ड के जवान शिव लाल को सूचना दी की उनका मोबाइल फोन कहीं खो गया है, जिससे वह काफी परेशान है।
होमगार्ड के जवान द्वारा आस-पास खोजबीन करते हुए स्थानीय दुकानदारों व वाहन चालकों से पूछताछ की गयी तो काफी ढूँढखोज के पश्चात उक्त मोबाइल फोन को सकुशल बरामद कर श्रद्धालु के सुपुर्द किया। श्रद्धालु ने जवान द्वारा तत्परता से की गयी कार्यवाही के लिए उनका कोटि-कोटि आभार प्रकट किया।