त्यूणी: प्रवर्तन निदेशालय नई दिल्ली में उपनिदेशक के पद पर तैनात जौनसार के दीपक चौहान को ईडी का संयुक्त निदेशक बनाया गया है। उनकी पदोन्नत्ति होने से पैतृक गांव लखवाड़ और कालसी के बोसान में स्वजन व ग्रामीणों ने खुशी जताई।
जनजाति क्षेत्र जौनसार- बावर के लखवाड़ निवासी दीपक चौहान की भारत सरकार के प्रवर्तन निदेशालय में उपनिदेशक से संयुक्त निदेशक के पद पर पदोन्नति होने से स्वजन व ग्रामीण काफी उत्साहित हैं। वह क्षेत्र के जाने-माने समाजसेवी रहे कैप्टन सुल्तान सिंह चौहान के कनिष्ठ पुत्र हैं। उनके बड़े भाई जगमोहन सिंह चौहान वर्तमान में कृषि उत्पादन मंडी समिति चकराता-साहिया के चेयरमैन हैं।
ईडी में संयुक्त निदेशक बने जौनसार के दीपक चौहान कई वर्षों से प्रवर्तन विभाग में चंडीगढ़, पंजाब, जम्मू-कश्मीर व नई दिल्ली में अपनी सेवाएं दे चुके हैं। विभाग में सराहनीय कार्य के लिए उन्हें कई बार पुरस्कार मिले। इस बार विभाग में उन्हें महत्वपूर्ण पद पर बड़ी जिम्मेदारी सौंपी गई है।
पदोन्नति होने से उनकी नई तैनाती असोम के गुवाहाटी में होने से नार्थ-ईस्ट की कमान अलग से दी गई। उनके बड़े भाई एवं कृषि मंडी समिति के चेयरमैन जगमोहन सिंह चौहान ने कहा देश के प्रतिष्ठित संस्थान ईडी में दीपक की बड़ी उपलब्धि क्षेत्र के लिए गौरव का विषय है। ईडी में उनके संयुक्त निदेशक बनने पर स्वजन व ग्रामीणों ने महासू-चालदा मंदिर लखवाड़ में विशेष पूजा-अर्चना कर परंपरागत तरीके से जश्न मनाया।