गरुड़ाबाज मे चल रहे दस दिवसीय जागेश्वर महोत्सव कार्यक्रम के नवम दिन के कार्यक्रम के उदघाटन अवसर पर सामाजिक कार्यकर्त्ता दिनेश गैड़ा द्वारा दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारम्भ किया।
![Dev Bhoomi Samiksha जागेश्वर महोत्सव कार्यक्रम के नवम दिन के कार्यक्रम का शुभारंभ करते सामाजिक कार्यकर्ता दिनेश गैड़ा। -](https://devbhoomisamiksha.com/wp-content/uploads/cwv-webp-images/2023/04/WhatsApp-Image-2023-04-29-at-19.48.13-1024x739.jpeg.webp)
कार्यक्रम के आयोजक मण्डल द्वारा सॉल ओढ़ाकर तथा स्मृति चिन्ह भेंट कर उनका स्वागत किया उन्होंने कहा कि हमारी संस्कृति हमारी बिरासत है इसे जीवित रखने के लिए हमें आगे आना होगा तथा आयोजक मण्डल के द्वारा सुन्दर कार्यक्रम करवाए जाने के लिए उनकी सराहना की।
![Dev Bhoomi Samiksha जागेश्वर महोत्सव कार्यक्रम के नवम दिन के कार्यक्रम का शुभारंभ करते सामाजिक कार्यकर्ता दिनेश गैड़ा। -](https://devbhoomisamiksha.com/wp-content/uploads/cwv-webp-images/2023/04/WhatsApp-Image-2023-04-29-at-19.48.13-1-1024x574.jpeg.webp)
इस मौके पर आयोजक मण्डल के पुष्कर महर, मनोज चमयाल, मनोज पाठक, गौरव नैनवाल,दीपक भैसौड़ा, सूरज बिष्ट, कुंदन गैड़ा, संजय बिष्ट, उज्जवल सिंह सहित सैकड़ो लोग उपस्थित रहे।