ITBP Driver Recruitment 2023: नौकरी की तलाश करने वाले अभ्यर्थियों के लिए बड़ी खबर है। ITBP ने कॉन्स्टेबल ड्राइवर भर्ती 2023 का नोटिफिकेशन जारी कर दिया है। भर्ती के जरिए कुल 458 पदों पर नियुक्तियां की जाएंगी। अभ्यर्थी ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर आज यानि कि 27 जून से आवेदन कर सकेंगे। वहीं, भर्ती के लिए आवेदन की आखिरी तारीख 26 जुलाई 2023 है। इसके बाद किसी भी अभ्यर्थी का फॉर्म एक्सेप्ट नहीं किया जाएगा।
कितने पदों पर आई भर्ती-
ITBP Driver Recruitment 2023 में सामान्य वर्ग के लिए 195 पद, ओबीसी के लिए 110 पद, ईडब्ल्यूएस के लिए 42 पद, अनुसूचित जाति के लिए 74 पद और अनुसूचित जनजाति के लिए 37 पद रखे गए हैं।
कितनी की आयु सीमा-
ITBP कॉन्स्टेबल ड्राइवर भर्ती 2023 के लिए न्यूनतम आयु 21 वर्ष और अधिकतम आयु 27 वर्ष तक रखी गई है। वहीं, ओबीसी, ईडब्ल्यूएस, एससी, एसटी और आरक्षित वर्गों को छूट भी दी जाएगी। आईटीबीपी कॉन्स्टेबल ड्राइवर भर्ती 2023 के लिए योग्यता 10वीं कक्षा पास रखी गई है।
ऐसे कर सकते हैं आवेदन-
अभ्यर्थी ऑफिशियल वेबसाइट https://recruitment.itbpolice.nic.in/ पर जाकर आज यानि कि 27 जून से आवेदन कर सकेंगे। वहीं, भर्ती के लिए आवेदन की आखिरी तारीख 26 जुलाई 2023 है। इसके बाद किसी भी अभ्यर्थी का फॉर्म एक्सेप्ट नहीं किया जाएगा।
- itbp admit car
- itbp head constable recruitment 2023
- itbp full form
- details itbp constable recruitment
- recruitment important dates
- constable driver post
- constable recruitment registration begins
- recruitment registration begins for posts
- itbp constable recruitment registration
- recruitment notification out for posts
- itbp driver recruitment notification