पिथौरागढ़। थानाध्यक्ष थल ने उज्ज्वला गैस वितरण कार्यक्रम के दौरान मौजूद महिलाओं को गैस सिलेण्डर से सुरक्षा के उपायों के साथ-साथ विभिन्न विषयों पर दी महत्वपूर्ण कानूनी जानकारी।
पुलिस अधीक्षक महोदय पिथौरागढ़ लोकेश्वर सिंह के आदेश पर जनपद स्तर पर प्रचलित जन जागरुकता अभियान के दृष्टिगत आज थानाध्यक्ष थल योगेश कुमार द्वारा थल क्षेत्रान्तर्गत उज्ज्वला गैस वितरण कार्यक्रम के दौरान मौजूद लाभार्थियों को गैस सिलेण्डर के उपयोग की विधि एवं घरेलू गैस में आग लगने पर उससे बचाव के उपाय के साथ-साथ विभिन्न विषयों जैसे- बाल विवाह, मानव तस्करी, अवैध शराब, स्मैक, चरस तस्करी सम्बन्धित कानून के सम्बन्ध में विस्तृत जानकारी दी गयी तथा बाल अपराध, महिला सुरक्षा, चाइल्ड हेल्प लाइन, बाल भिक्षावृत्ति, साइबर क्राइम, नशा मुक्ति, उत्तराखण्ड पुलिस एप, गौरा शक्ति सहित डॉयल- 112, महिला हेल्पलाइन नं0- 1090, साइबर हेल्पलाइन नम्बर- 1930 आदि के बारे में विस्तृत जानकारी दी गई।