In view of the possibilities of Bharat Bandh to protest against the Agneepath scheme, these instructions were given by Dehradun District Magistrate Dr R Rajesh Kumar to the magistrate.
भारत सरकार की अग्निपथ योजना Agneepath scheme को लेकर जनपद क्षेत्र अंतर्गत सक्रिय विपक्षी राजनीतिक दलों, वामपंथी, छात्र, बेरोजगार संगठनों के साथ सेना की भर्ती की तैयारी कर रहे आदि के मध्य परिलक्षित प्रतिक्रिया एवं नाराजगी के दृष्टिगत देश के विभिन्न राज्यों जनपदों में हिंसक प्रदर्शन/ धरना प्रदर्शन आदि किए जा रहे हैं। उक्त योजना के विरोध में 20 जून 2022 को भारत बंद की संभावनाओं को दृष्टिगत रखते हुए जनपद देहरादून क्षेत्र अंतर्गत शांति व्यवस्था बनाए रखने हेतु जिलाधिकारी डॉ आर राजेश कुमार द्वारा मजिस्ट्रेट एवं सहायकों की तैनाती की गई है।
उप जिलाधिकारी सदर मनीष कुमार को क्षेत्राधिकारी नगर, कोतवाली, बसंत विहार, डालनवाला, राजपुर, संयुक्त मजिस्ट्रेट आकांक्षा वर्मा को क्षेत्राधिकारी सदर, क्लेमेनटाउन, रायपुर, पटेल नगर, क्षेत्राधिकारी नेहरू कॉलोनी, उप जिलाधिकारी ऋषिकेश शैलेंद्र नेगी को क्षेत्राधिकारी ऋषिकेश एवं रायवाला, उप जिलाधिकारी डोईवाला युक्ता मिश्रा को क्षेत्राधिकारी डोईवाला, रानीपोखरी, अपर नगर मजिस्ट्रेट माया दत्त जोशी को क्षेत्राधिकारी प्रेम नगर सहसपुर से सेलाकुई तक, उप जिलाधिकारी चकराता सौरव असवाल को क्षेत्राधिकारी विकासनगर,चकराता, त्यूणी कालसी तथा उप जिलाधिकारी मसूरी नरेश चंद्र दुर्गापाल को क्षेत्राधिकारी मसूरी कैंट तैनात किया गया है।
उन्होंने तैनात सभी मजिस्ट्रेटों को निर्देश दिए हैं कि वह अपने- अपने क्षेत्र अंतर्गत तैनात रहकर शांति व्यवस्था बनाए रखेंगे साथ ही संवेदनशील क्षेत्रों का नियमित भ्रमण करते रहेंगे तथा भीड़ को इकट्ठा नहीं होने देंगे।