बागेश्वर जिले से बड़ी खबर सामने आ रही है बताया जा रहा है गरुड़ ब्लॉक के एक इंटर कॉलेज की एक शिक्षिका ने छात्र को पहले मुर्गा बनाया फिर उसे कक्षा में बेहरमी डंडे से पीट दिया। मामला 23 नवंबर का है। घायल छात्र शिक्षिका के डर से दो दिनों से स्कूल नहीं जा रहा है। खंड शिक्षाधिकारी ने घायल छात्र के पिता की शिकायत पर शिक्षिका का स्पष्टीकरण मांगा है। उन्होंने छात्र के इलाज का खर्च वहन करने के लिए भी शिक्षिका को निर्देशित किया है।
स्कूल में 9वीं कक्षा में अध्ययनरत 13 वर्षीय छात्र का आरोप है कि 23 नवंबर को प्रार्थना सभा के बाद वह अपनी कक्षा के बच्चों की लाइन से दूसरी लाइन में चल गया था। जिससे नाराज होकर शिक्षिका ने मुर्गा बनाकर पिटाई की बताया जा रहा है घायल छात्र का घर पर ही प्राथमिक इलाज चल रहा है। वह डर के कारण पिछले दो दिन से स्कूल नहीं गया है। छात्र के पिता ने बीईओ को मामले की शिकायत की है। मैगड़ीस्टेट के सामाजिक कार्यकर्ता महिपाल सिंह और करन सिंह ने बताया कि शिक्षिका को शीघ्र बर्खास्त नहीं किया गया तो आंदोलन किया जाएगा। स्कूल में पढ़ रहे विद्यार्थियों ने एलान किया है कि शिक्षिका को जल्द नहीं हटाया तो स्कूल में तालाबंदी की जाएगी।
यह भी पढे- गढ़ी कैंट में ओवर हैड टैंक का लोकार्पण करते काबीना मंत्री गणेश जोशी
आरोपी शिक्षिका से घटना के संबंध में संपर्क किया गया लेकिन उनसे संपर्क नहीं हो पाया है। गोमती घाटी के ग्रामीणों का आरोप है कि शिक्षिका पूर्व में भी तीन छात्रों की पिटाई कर चुकी हैं। प्राप्त जानकारी के अनुसार बता दें कि घटना वाले दिन स्कूल के प्रधानाचार्य कुलदीप सिंह कोरंगा अवकाश पर थे।
इस संदर्भ में क्षेत्र सामाजिक कार्यकर्ता मनोज तिवारी ने कड़ा रुख अपनाया पहले उन्होने अपने फेसबुक अकाउंट से आरोपी शिक्षिका के खिलाफ कार्यवाही की माँग बाद में उन्होंने कैबिनेट मंत्री धन सिंह रावत को मेल भेजकर कार्यवाही की माँग की