भाजयूमो ने इस मिथक को तोड़ा कि सत्ताधारी दल दोबारा प्रदेश में सरकार नहीं बनाती |
Hon’ble Cabinet Minister Smt. Rekha Arya participated in BJYM’s Good Governance Yatra Uttarakhand Edition
देहरादून| प्रदेश की महिला सशक्तिकरण एवं बाल विकास, खेल व युवा कल्याण मंत्री श्रीमती रेखा आर्य जी ने आज भारतीय जनता युवा मोर्चा की सुशासन यात्रा (उत्तराखंड एडिशन) में प्रतिभाग किया । यह यात्रा 28 अप्रैल से 1 मई 2022 तक प्रदेश के 13 जिलों में चलेगी ।
कार्यक्रम में विभिन्न प्रदेशों से आये पदाधिकारियों को माननीय मंत्री श्रीमती रेखा आर्य जी ने शुभकामनाएं देते हुए कहा कि देव भूमि , सैनिक भूमि व देवी की भूमि में आपका स्वागत है उन्होंने देशभर से आये भाजयूमो के पदाशिकारियो को संबोधित करते हुए कहा कि भाजयुमो उत्तराखंड ने इस मिथक को तोड़ा है कि प्रदेश में सत्ताधारी दल की दोबारा सरकार नहीं बनती है और ये सब भाजपा के सुशासन के संदेश को जन जन तक पहुंचाने का काम भाजयूमो ने किया है और प्रदेश में भाजपा की दोबारा सरकार बनी है।
श्रीमती रेखा आर्य जी ने कहा कि सरकार ने जीरो टॉलरेन्स, जीरो भ्रष्टाचार व जीरो घोटाला के साथ ये कार्यकाल चलाकर प्रदेश का विकास करेगी और उन्हें उम्मीद है कि भाजयूमो इस संदेश को भी जन जन तक पहुंचाएगी। वहीं उन्होंने कहा कि जब भाजयूमो की सुशाशन यात्रा प्रदेश के 13 जनपदों में जाएगी तो देखेगी की यहां की महिलाएं विषम भौगौलिक परिस्थितियों में भी सरकार की योजनाओं का लाभ लेकर अपनी आजीविका चला रही हैं।
वहीं उन्होंने कहा कि जहां खड़ा युवा वह काम हुआ पूरा। इस दौरान माननीय मंत्री श्रीमती रेखा आर्या जी ने विभिन्न प्रदेशों से आये भाजयुमो के पदाधिकारियों को पहाड़ी टोपी पहनाकर सम्मानित किया।
इस दौरान माननीय कैबिनेट मंत्री सतपाल महाराज , गणेश जोशी , भारतीय जनता युवा मोर्चा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष प्रो. अभिनव प्रकाश ,भारतीय जनता युवा मोर्चा की राष्ट्रीय अध्यक्षा नेहा जोशी , उत्तराखंड भारतीय जनता युवा मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष श्कुंदन लटवाल जी, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष डॉ अभिनव प्रकाश, वरिष्ठ उपाध्यक्ष श्री मधुसूदन, महानगर अध्यक्ष श्री अंशुल चावला जी महानगर, महामंत्री श्री कुलदीप पंत जी, प्रदेश प्रवक्ता श्रीमती नेहा शर्मा जी सहित युवा मोर्चा के तमाम पदाधिकारी उपस्थित रहे ।