Dehradun-: मौसम विभाग ने गुरुवार को 10 जुलाई तक mausam alert जारी करते हुए कहीं-कहीं भारी से बहुत भारी बरसात का Orange alert जारी किया है मौसम विभाग ने 6 जुलाई को Haridwar, Udham singh nagar, Nainital, Champawat, Almora, Bageshwar, Pithoragarh, Dehradun तथा Tehri Gadhwal में कहीं-कहीं भारी से बहुत भारी बरसात की संभावना व्यक्त करते हुए 7 जुलाई को Uttarkashi, Chamoli Rudraprayag, Tehri, Dehradun, Pauri , Pithoragarh, Bageshwar, Almora, Champawat, Nainital, US Nagar, Haridwar जनपदों में कहीं-कहीं बहुत भारी बरसात होने की चेतावनी दी है साथ ही मौसम विभाग ने आठ जुलाई को भी इन जनपदों में कहीं-कहीं भारी से बहुत भारी बरसात की संभावना व्यक्त करते हुए 9 जुलाई तथा 10 जुलाई को भी इन जनपदों में भारी से बहुत भारी बरसात की संभावना व्यक्त करते हुए कहा कि इन सभी दिनों में सभी जनपदों में कई कई गर्जन के साथ आकाशीय बिजली गिरने तथा तेज से अति तेज बरसात होने की संभावना बन रही है साथ ही मौसम विभाग ने 6 और 7 जुलाई को राज्य में गर्जन के साथ आकाशीय बिजली गिरने तथा तेज से अति तेज बरसात होने की संभावना व्यक्त की है।
मौसम विभाग 3 घंटे का तत्कालिक mausam alert सुबह 9:00 बजे से दोपहर 12:00 बजे तक जारी करते हुए Orange Alert के तहत राज्य में कहीं के गर्जन चमक के साथ तेज बौछार के साथ साथ भारी बरसात होने की भी संभावना Kamaon क्षेत्र के सभी जनपदों में व्यक्त की है. मौसम विभाग का कहना है कि इसके अलावा कहीं-कहीं हल्की से बहुत हल्की बरसात भी हो सकती है।
अधिक जानकारी के लिए मौसम विभाग की वेबसाइट https://amssdelhi.gov.in/MET_CENTRES/MCDDN/ पर जाएं।