देहरादून। डेंगू के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र माजरा के माध्यम से स्वास्थ्य शिविर का आयोजन चमनपुरी सामुदायिक भवन (बारात घर) मे किया गया।
शिविर में लगभग 200 मरीज की जांच की गई साथ ही उनके रक्त की जांच भी निशुल्क की गई। शिविर में शक्ति केंद्र के संयोजक विनोद कुमार, दुर्गा माता मंदिर के अध्यक्ष तेजपाल, नीतू वालिया,सर्वेश कन्नौजिया, शानू खान, नीरज यादव व शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र से पब्लिक हेल्थ मैनेजर ललिता सागर, डॉ दिनेश सेमवाल, फार्मासिस्ट वंदना और जीएनएम बुलबुल, लैब टेक्नीशियन शावेज़ ने अपना सहयोग दिया।