बागेश्वर, 30 अक्टूबर उत्तराखण्ड राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के निर्देशानुसार जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के तत्वावधान में जनपद के दूरस्थ ग्रामसभा कर्मी पंचायतघर में जिला जज/अध्यक्ष, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, राजीव कुमार खुल्बे के मार्गदर्शन पर में बहुउद्देशीय शिविर का आयोजन किया गया। षिविर में मानसिक दिव्यांगता सहित कुल 30 दिव्यांग प्रमाण पत्र बनाये गये।
मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट गुंजन सिंह की अध्यक्षता व जिला शासकीय अधिवक्ता, फौजदारी गोबिन्द बल्लभ उपाध्याय, द्वारा किए गए संचालन में हुए षिविर में विभिन्न प्रकार की कानूनी जानकारी भी दी गई। बहुउद्देशीय शिविर में आयुर्वेदिक विभाग द्वारा 61 लोगों का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया, स्वास्थ्य विभाग द्वारा 55 लोगांे का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया तथा 20 लोगों का ब्लड एवं यूरिन का सैपल लिया गया। आधार कार्ड विभाग द्वारा 12 लोगों का आधार कार्ड संशोधित किया गया तथा 01 व्यक्ति का नया आधार कार्ड बनाया गया, समाज कल्याण विभाग द्वारा 04 लोगों को कृतिम उपकरण व्हील चियर, बैसाखी, छड़ी वितरित किये गये, इसके अलावा 04 लोगों का दिव्यांग, 02 लोगों का विधवा पेशन, 01 परित्याकता पेंशन बनाया गया, उद्यान विभाग द्वारा 17 लोगों का बीज वितरित किये गये, पशुपालन विभाग द्वारा 35 लोगांे का दवाईया वितरित की गयी, कृषि विभाग द्वारा 25 लोगों का कृषि उपकरण एवं बीज वितरित किये गये।