आज दिनांक 20-03-2024को एन0एस0एस0 इकाई राजकीय पाॅलीटेक्निक के 7-दिवसीय विशेष शिविर के छटवें दिन स्वयंसेवियो ने नया गाँव में स्थिति अम्बेडकर पार्क में पौधारोपण कार्यक्रम चलाया, जिसमें आम, अमरुद, नीम आदि के पौधों का रोपण किया गया। दोपहर के कार्यक्रम में इकोग्रुप सोसाइट देहरादून के पर्यावरणविद्व श्री आशीष गर्ग एवं श्री अनिल कुमार मेहता जी ने पर्यावरण के सम्बंध मे जानकरी दी तथा पर्यावरण को हम किस प्रकार स्वच्छ और बेहतर बना सकते है यह बताया ।
इस अवसर पर राजकीय पॉलिटेक्निक देहरादून के श्री पवन कुमार अध्यक्ष बेसिक साइंस श्री रघुवीर पंखोली सिंह व्याख्याता फार्मेसी , कार्यक्रम अधिकारी गोविंदा, देवकी आदि उपस्थित रहे।