आज दिनांक 17-03-2024को एन0एस0एस0 इकाई राजकीय पाॅलीटेक्निक के 7-दिवसीय विशेष शिविर के तीसरे दिन स्वयंसेवियो ने नया गाँव में नशा मुक्ति एवं एंटी ड्रग्स अभियान चलाया तथा ग्रामीणो को नशे के दुष्प्रभाव के प्रति जागरूक किया स्वयंसेवियो ने गली गली जाकर युवाओ को ड्रग्स के खिलाफ जागरूक किया।
दोपहर के बाद एन एस एस कार्यक्रम में आर्मी की मेडिकल कोर से सेवानिवरत डॉ मन्नू चोपडा एवं बिहार के श्रावस्ती से प्रसिद्ध समाजसेवी श्री अजित जी भी पहुचे पहुंचे।
डॉ चोपडा ने मेन्टल हेल्थ की आवश्यकता पर जोर दिया तथा स्वयंसेवियों को नशे एवं ड्रग्स के दुसप्रभाव के बारे में जानकारी देकर उस से दूर रहने का आह्वान किया। समाजसेवी अजीत ने अपने सम्बोधन में स्वयंसेवियों को समाज को सही दिशा में जागरूक करने हेतू प्रेरित किया।इस अवसर पर राजकीय पॉलिटेक्निक देहरादून के प्राध्यानाचार्य अवनीश जैन, सतेंद्र व्याख्याता आई टी , कार्यक्रम अधिकारी गोविंदा, देवकी आदि उपस्थित रहे।