Almora News : विकासखंड धौलादेवी के राजकीय इंटर कॉलेज नैनी चौगर्खा में प्रबंधन समिति व शिक्षक अभिभावक समिति की ओर से एक बैठक का आयोजन किया गया, बैठक में पूर्व एसएमसी व पीटीए कार्यकारिणी को भंग कर नई कार्यकारिणी का गठन किया गया जिसमें एसएमसी के अध्यक्ष पद पर लखन लाल वर्मा तथा पीटीए के लिए अध्यक्ष किशन सिंह खनी को निर्वाचित किया
गया ,इस अवसर पर विद्यालय का परीक्षा फल अच्छा होने पर अभिभावकों ने विद्यालय की प्रशंसा की वही उच्चतर कक्षाओं में शिक्षकों की कमी पर नाराजगी जताते हुए शीघ्र प्रवक्ताओं की नियुक्ति की मांग की, ऐसा नहीं होने पर आंदोलन की चेतावनी दी गयी इस मौके पर विद्यालय के प्रधानाचार्य गोविंद बल्लभ पांडे व विद्यालय के शिक्षक एवम कर्मचारी उपस्थित रहे ।गौरतलब है कि राजकीय इंटर कॉलेज नैनी चौगर्खा में विगत कई वर्षों प्रवक्ताओं के पद रिक्त चले हैं अभिभावकों द्वारा पहले भी कई बार इस संबंध में संबंधित अधिकारियों को मौखिक व लिखित रूप से अवगत कराया गया है परंतु आज तक समस्या का समाधान नहीं होने पर अभिभावकों में भारी रोष व्याप्त है जल्द ही प्रवक्ताओं के पद न भरे जाने पर आंदोलन की चेतावनी दी गई है।