देहरादून- 2 अगस्त 2023:वीर गोर्खा कल्याण समिति देहरादून द्वारा Gautam Kund Temple Chandrabani में हरेला उत्सव के तहत पौधा रोपण किया गया। उत्तराखण्ड राज्य में हरियाली बनाये रखने के लिए संस्था व मन्दिर समिति बढ़-चढ़कर कार्य कर रहा है। वीर गोर्खा कल्याण समिति के अध्यक्ष कमल थापा ने इस अवसर पर सदस्यों को संबोधित करते हुए कहा कि हम हर साल की तरह इस साल भी हजारों पौधों को प्रदेश के विभिन्न भागों में लगा रहे हैं जिससे कि हम प्रकृति को संरक्षित कर सके और अपने आने वाले नए जनरेशन के लिए एक हरा भरा उत्तराखंड दे सकें।
Gautam Kund Temple Chandrabani

इस पौधारोपण अभियान में गौतमकुण्ड मन्दिर के “महन्त” हेमराज ठाकुर, वीर गोर्खा कल्याण समिति के संरक्षक मेघ बहादुर थापा समिति के अध्यक्ष – कमल थापा , वरिष्ठ उपाध्यक्ष- उर्मिला तामाङ ,उपाध्यक्ष- सूर्य बिक्रम शाही , कोषाध्यक्ष टेकु थापा, सचिव- देविन शाही,सह -सचिव आशु थापा, संगठनमंत्री लोकेश बन, सोना शाही , एन बी थापा , बुद्धेश राई, कर्मिता थापा , दिल कुमारी शाही , यामु राणा, तुल ब रानागंगा उद्दार सेवा समिति महासचिव – माधुरी थापा, चन्द्रबनी गोरखा संघ के अध्यक्ष सुरेन्द्र कुमार थापा, समाजसेवी राजेश मल्ल एवं अनिल थापा आदि सामिल हुए।