ऋषिकेश- पूर्व कैबिनेट मंत्री व उत्तराखंड की देध संस्कृति के ध्वजवाहक रहे मोहन सिंह रावत गांववासी के निधन पर नगर निगम की निर्वतमान महापौर अनिता ममगाई ने गहरी संवेदना जताते हुए उनके निधन को प्रदेश के लिए एक अपूर्णीय छति बताया है।
नगर निगम की निर्वतमान मेयर ने कहा कि भाजपा के वरिष्ठ नेता के तौर पर उत्तराखंड की राजनीति में एक विशिष्ट स्थान रखने वाले मोहन सिंह रावत गांववासी का निधन ना सिर्फ उत्तराखंड के राजनैतिक जगत के लिए एक बड़ा धक्का है साथ ही गढ़वाल की पारम्परिक देव संस्कृति के प्रचार प्रसार करने वालों के लिए भी गहरा आघात है। वर्ष 2010 में उनके प्रयासों से शुरु हुई देवडोलियों के भ्रमण कार्यक्रमों ने गढ़ देवी देवताओं को वैश्विक पहचान दिलाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी।पर्वतीय क्षेत्रों में भाजपा को स्थापित करने वाले नेता के तौर पर उन्हें सदैव याद रखा जायेगा।