हरिद्वार एस.के.एम. न्यूज़। सर्विस रोड़-रेज की घटना का हरिद्वार पुलिस ने एक दिन के अंदर खुलासा करते हुये आरोपित को देशी पिस्टल, खोखा कारतूस व स्कूटी के साथ दबोचने में कामयाबी हासिल की। पुलिस के अनुसार आरोपी ने मामूली झगड़े पर गोली मारी थी। कार से स्कूटी टच होने पर विवाद हुआ था। जान से मारने की नियत से दनादन 04 फायर किए थे।
गत दिवस मंगलौर के भगवानपुर चंदनपुर निवासी युवक की गाड़ी (कार) बिझौली तिराहे के पास स्कूटी से छू जाने पर स्कूटी सवार ने आग बबूला हो पहले तो कार सवार से बहस की, और फिर जान से मारने की नीयत से चार फायर किये जो शरीर के विभिन्न अंगों में लगे। घायल को प्राथमिक चिकित्सा उपरांत चिकित्सक द्वारा हायर सेंटर रेफर किया गया।
देर रात की इस सनसनीखेज घटना पर पुलिस टीम ने सैंकड़ों सीसीटीवी फुटेज खंगाल वैज्ञानिक आधार पर एविडेंस कलैक्ट करते हुए आरोपित को देशी पिस्टल, खोखा कारतूस व स्कूटी के साथ दबोचने में कामयाबी हासिल की।