देहरादून, ब्यूरो। इस बार देश में मानसून का भारी कहर देखने को मिल रहा है। अगर बात करें मैदानी इलाकों की तो दिल्ली जैसे इलाकों में कई विशेष स्थानों पर सड़को पर जलभराव व तालाब जैसी स्थिति हो गई है, वहीं अगर पहााड़ों की बात करें तो पहाड़ों में पिथौरागढ़ से लेकर देहरादून तक व उत्तरकाशी से हरिद्वार तक भारी बारीश से पहाड़ों के खिसकने से रोड़ों से सामान्य जन-जीवन में असर देखने को मिलता है। गौरतलब है कि मौसम विभाग ने हालिया आने वाले दिनों में 10 जुलाई तक हरियाणा, हिमाचल, पंजाब और उत्तर प्रदेश में भारी से भारी मौसम का अलर्ट जारी किया है।
Delhi NCR ka mausam, टूटा 20 साल पुराना रिकार्ड।
भारत में मानसून के चलते इन दिनों भारी बारीश हो रही है, जिसने पिछले कुछ सालों का रिकार्ड तोड़ दिया है जिससे सामान्य जन जीवन को खूब प्रभावित किया है। मौसम विभाग ने आज भी भारी बारीश की चेतावनी जारी करी है। मौसम विभाग का अभी कहना है कि delhi NCR ka mausam अभी बारीश से छुटकारा मिलने वाला नहीं हैं। पीछले कुछ दिनों से राष्ट्रीय राजधानी मे भारी बारिश के चलते जलभरव, पेड़ उखड़ने, सड़क जाम हाने की समस्या उत्पन्न होती जा रही है। इसके चलते सीपी, आल्ड राजेन्द्र नगर व प्रगति मैदान जैसे इलाकों में पानी भर गया है।
दिल्ली में भारी बारिश के चलते हुआ जान मान का नुकसान।
दिल्ली के करोल बाग स्थित एक दीवार के ढह जाने के कारण एक महिला की मौके पर ही मौत हो गई है।
Uttarakhand ka mausam
Uttarakhand ka mausam राज्य समेत राजधानी देहरादून में कल यानि शनिवार से ही लगातार बारिश के कारण सरकारी व निजी दोनों ही प्रकार की संम्पत्तियों को भारी नुकसान का सामना करना पड़ा है। आज तड़के से ही कुछ स्थानों में घूप भी देखने को मिली। देहरादून में आज 09 जुलाई से 12 जुलाई तक मौसम विभाग ने ओरंज अलर्ट जारी किया है।
देहरादून में बारिश और मौसम
देहरादून में आज सूबह से ही लगभग सभी प्रमुख स्थानों पर बारिश हो रही है, जिससे सुबह कार्यालय जाने वाले लोगों का सामान्य जीवन प्रभावित रहा। आज सूबह का समय तापमान कम होने के साथ ठंडा बना रहा। आज तड़के सात बजे देहरादून का तापमान 23 डिग्री रहा, जिसमें हल्की ठंडक महसूस होती है।