अल्मोड़ा, संवाददाता। जागेश्वर धाम में पुजारी प्रतिनिधि के चुनाव की घोषणा प्रशासन ने कर दी है। तय कार्यक्रम के तहत आगामी सात दिसंबर को नामांकन से लेकर मतदान तक सभी प्रक्रियाएं संपन्न कराई जाएंगी। चुनाव संपन्न होते जागेश्वर मंदिर प्रबंधन समिति पूर्ण रूप से अस्तित्व में आ जाएगी।
दरअसल, हाईकोर्ट के आदेश पर 2012 में जागेश्वर मंदिर प्रबंधन समिति का गठन किया गया था। इस समिति के पदेन अध्यक्ष डीएम अल्मोड़ा होते हैं। साथ ही क्षेत्रीय पुरातत्व अधिकारी इस समिति में एक सदस्य के रूप में शामिल हैं। वहीं प्रबंधक और उपाध्यक्ष का चयन राज्यपाल करते हैं। पांचवें सदस्य के रूप में पुजारी प्रतिनिधि शामिल होते हैं। पुजारी प्रतिनिधि का लोकतांत्रित तरीके से चुनाव होता है। इस प्रक्रिया में मंदिर के सूचीबद्ध पुजारी मतदान के जरिए अपने में से एक प्रतिनिधि का चयन करते हैं। लंबे समय से पुजारी प्रतिनिधि का चयन की प्रक्रिया चल रही थी।
पिथौरागढ़ (डीडीहाट)- ग्रामीण बैंक के प्रबंधक और कैशियर की कार हादसे में मौत
डीएम के आदेश पर पुजारी प्रतिनिधि के चुनाव के लिए एडीएम सीएस मर्तोलिया के नेतृत्व में एक कमेटी गठित की गई थी। अब प्रशासन ने चुनाव की तैयारी कर ली है। एसडीएम गोपाल सिंह चौहान ने बताया कि पुजारी प्रतिनिधि का चुनाव सात दिसंबर को होगा। मंदिर कमेटी के धर्मशाला में सुबह 11 से 12 बजे तक नामांकन प्रक्रिया चलेगी। 12 से एक बजे तक नाम वापसी अपराह्न एक बजे से चार बजे तक मतदान जबकि अपराह्न पांच बजे विजेता की घोषणा की जाएगी। उधर, चुनाव की घोषणा के साथ ही संभावित दावेदार भीतरखाने में प्रचार में जुट गए हैं।