टिहरी गढ़वाल, मुनिकीरेती (तपोवन)। नरेंद्र नगर फकोट के प्रभारी चिकित्साधिकारी डॉ. जगदीश जोशी ने एक बार फिर इस कहावत को चरितार्थ कर दिखाया। कोरोना काल में उल्लेखनीय सेवाएं दे चुके डॉ. जोशी ने बुधवार को एक बार फिर मानवता की मिसाल पेश की।
बुधवार दोपहर लगभग 3 बजे मुनिकीरेती के तपोवन क्षेत्र स्थित टेंपो स्टैंड के पास एक गर्भवती महिला सड़क किनारे प्रसव पीड़ा से कराह रही थी। बताया जा रहा है कि महिला का आंशिक प्रसव सड़क पर ही शुरू हो गया था। उसी दौरान ड्यूटी से लौट रहे डॉ. जोशी को किसी परिचित ने फोन पर इस स्थिति की जानकारी दी। बिना समय गंवाए वे तुरंत मौके पर पहुंचे।

डॉ. जोशी ने समीप स्थित एक सामान्य क्लीनिक में महिला को शिफ्ट करवाया और वहां सुरक्षित प्रसव कराया। तत्पश्चात महिला और नवजात को 108 एंबुलेंस के माध्यम से राजकीय चिकित्सालय ऋषिकेश भेजा गया।
जानकारी के अनुसार यह महिला अपने पति के साथ तपोवन क्षेत्र में ही सड़क किनारे व पार्किंग में जीवन बिता रही है। ऐसे में डॉ. जोशी का यह सराहनीय कदम न केवल एक मां और नवजात के जीवन को बचा गया, बल्कि मानवीय सेवा की एक प्रेरणादायक मिसाल भी बन गया।
News Source: News Dastak100