देहरादून,18 सितम्बर। दून वैली महानगर उद्योग व्यापार मण्डल अध्यक्ष पंकज मैसोंन के नेतृत्व में व्यापार मण्डल के सदस्यों ने जनपद देहरादून के नवनियुक्त एसएसपी अजय सिंह का पुष्प गुच्छ, पटका, पगड़ी एवं शॉल भेंट कर स्वागत एवं अभिनंदन किया। साथ ही उनके द्वारा हरिद्वार में किए गये कार्यों की सराहना भी की। साथ ही बाज़ारो की समस्याओं से भी उन्हे अवगत करवाया। एसएसपी को बताया की पलटन बाज़ार में रात्रि 10 बजे के बाद कुछ दो चार लोग रात को समान बेच रहे है और वह लोकल नहीं है बाहर से आये हुए लगते हैं। इनके कारण स्थानीय व्यापारियों में भय का महोल है। जिस तरह से आजकल चोरी चाकरी बढ़ रही है ऐसे में अगर मोई बाहरी व्यक्ति रेकी करके चोरी को अंजाम दे देता है तो उसकी भरपायी कौन करेगा और साथ ही राजीव गांधी काम्प्लेक्स के बाहर लग रही अवैध ठेलियों को भी हटाने की माँग की गई। जिस पर एसएसपी द्वारा आश्वस्त किया गया कि जल्द ही इन विषयों पर चर्चा करके समस्याओं का निदान किया जाएगा। इस अवसर पर युवा संरक्षक अर्चित डावर, वरिष्ठ उपाध्यक्ष शेखर फुलारा, उपाध्यक्ष हरीश वीरमानी, महामंत्री पंकज डिढ़ान, युवा अध्यक्ष मनन आनंद, युवा महामंत्री दिव्य सेठी, युवा कार्यकारी अध्यक्ष सौरभ अग्रवाल, युवा सह कोषाध्यक्ष रजत गुप्ता, पटेल नगर संयोजक अमरदीप सिंह, कारगी संयोजक हेम रस्तोगी, मच्छी बाज़ार संयोजक दीपू नागपाल, मोती बाज़ार संयोजक सुमित कोहली, राजीव गांधी संयोजक केवल कुमार, सहसंयोजक जसपाल छाबरा, डिस्पेंसरी रोड संयोजक अशोक अग्रवाल, मनीष शर्मा, संयोजक संतोख सिंह (शोकी), संगठन सलाहकार रोहित बहल, कार्येकरम सचिव तीरथ सचदेवा, सदस्य दया सिंह सचदेवा, सदस्य निशी कुकरेजा, संयोजक राम कपूर, सचिव अजीत सिंह, उपाध्यक्ष दीपक चाँदना, एग्जीक्यूटिव मेम्बर गोपाल कपूर, सदस्य अकरम अहमद अन्य कई व्यापारी गण मौजूद रहे।
श्रीकृष्ण जन्माष्टमी 2024