सिटी मजिस्ट्रेट एवं तीन एसडीएम की चार टीमों द्वारा अलग-अलग दुकानों पर की गई छापेमारी
आए दिन अभिभावकों को कॉपी किताबों के लिए अनावश्यक परेशान करने की प्राप्त हो रही थी शिकायत
मा0 सीएम के डीएम को हैं निर्देश, शिक्षा माफियाओं पर हो कड़ा एक्शन
शहर के प्रतिष्ठित स्कूलों की मिलती है किताबें, अभिभावकों की जेब पर पड़ रहा है अनावश्यक बोझ
स्कूलों से भी मिली भगत होने की प्राप्त हो रही है शिकायतें

शिक्षा माफियाओं पर निरंतर जारी रहेगा जिला प्रशासन का एक्शन
ब्रदर पुस्तक भंडार सुभाष रोड, नेशनल बुक डिपो डिस्पेंसरी रोड, यूनिवर्सल बुक डिपो राजपुर रोड पर एक साथ छापेमारी