Dehradun Uttarakhand Weather Update:मौसम विभाग के मुताबिक उत्तराखंड में आज 19 फरवरी से मौसम में बदलाव के आसार हैं। राज्य के पर्वतीय जनपदों में हल्की बारिश और बर्फबारी के साथ ही मैदानी और घाटी वाले इलाकों में तापमान में तेजी से वृद्धि की संभावना है। जिसके चलते अचानक गर्मी बढ़ने के साथ ही उच्च हिमालई क्षेत्रों में तेजी से बर्फ पिघलने और हिमस्खलन को लेकर अलर्ट जारी किया गया है।राज्य मौसम विज्ञान केंद्र के मुताबिक, 19 फरवरी से मौसम में बदलाव होगा।
उत्तरकाशी, चमोली जिले के ऊंचाई वाले इलाकों में बहुत हल्की बारिश और बर्फबारी की संभावना है। राज्य के अन्य इलाकों में मौसम शुष्क रहने का अनुमान है। 20 और 21 को उत्तरकाशी, चमोली के साथ ही पिथौरागढ़ जिले में कहीं कहीं बहुत हल्की से हल्की बारिश और 4500 मीटर या उससे अधिक ऊंचाई वाले इलाकों में बर्फबारी की संभावना है। इन दिनों भी मैदानी इलाकों में मौसम शुष्क रहेगा।