Dehradun news: IMA से पंडितवाड़ी की ओर जाने वाली सड़क पर बरसात के मौसम के चलते तेज कल देर रात एक पेड़ आई एम ए रोड़ पर गिरा, जिससे कि आज सुबह कार्यालयों व कामगारों को भारी समय का नुकसान व असुविधा झेलनी पड़ी। जिसके चलते सभी राहगीरों को अपने समय का नुकसान हुआ है।
गौरतलब है कि अब जब आप इस खबर को पड़ रहें होगें तब तक इस सड़क को सुचारू कर दिया जाएगा।