- आज राज्य कर विभाग की समीक्षा हेतु दिलीप जावलकर, सचिव वित्त विभाग उत्तराखण्ड शासन की अध्यक्षता में राज्य कर भवन, रिंग रोड़, देहरादून में समीक्षा बैठक आयोजित की गयी।
Dehradun News : बैठक में विभागीय विभिन्न विषयों यथा राजस्व प्राप्ति, कर-निर्धारण, ऑडिट कार्य, प्रवर्तन इकाई विषयक कार्य की समीक्षा की गयी। इस संबंध में बैठक में आयुक्त, राज्य कर, उत्तराखण्ड के द्वारा विभाग को आवंटित बजटीय लक्ष्य के सापेक्ष प्राप्ति के आंकड़ों तथा विभागान्तर्गत कर-निर्धारण, ऑडिट एवं प्रवर्तन/सचलदल इकाईयों के द्वारा राजस्व संवर्धन की दिशा में किये जा रहे विभिन्न कार्यों से सचिव वित्त को अवगत कराया गया।
जी0एसएटी0 के अन्तर्गत माह जून, 2023 तक राज्य कर विभाग, उत्तराखण्ड के द्वारा नेट एस0जी0एस0टी0 के रूप में कुल रू0 2,23.00 करोड़ का राजस्व अर्जित किया गया है, जो विगत्त वर्ष की इसी अवधि में अर्जित किये गये कुल एस0जी0एस0टी0 संग्रह के सापेक्ष लगभग 40 प्रतिशत अधिक है।
विभागीय समीक्षा के उपरान्त सचिव महोदय के द्वारा राज्य के नेट एसएजी0एस0टी0 संग्रहण को बढ़ाये जाने तथा राजस्व में वृद्धि किये जाने के दृष्टिगत खण्डवार तथा अधिकारीवार किये जा रहे कार्यों की समीक्षा करने के निर्देश दिये गये तथा खराब प्रदर्शन/कार्य करने वाले अधिकारियों की समीक्षा अलग से करने के निर्देश दिये।
इसके अतिरिक्त खण्ड स्तर पर प्रत्येक अधिकारी के कार्यों की समीक्षा हेतु ऑनलाइन मॉड्यूल भी विकसित किये जाने के निर्देश दिये गये। बैठक में सचिव वित्त महोदय द्वारा राज्य में तैनात मोबइल स्क्वाड के कार्य प्रणाली में गुणवत्ता एवं सुधार लाने हेतु मार्गदर्शन दिया गया। विभागीय अधिकारियों को शासन द्वारा निर्धारित लक्ष्य की प्राप्ती हेत प्रभावी रूप से कार्य करने के सख्त निर्देश दिये गये ।
बैठक में डॉ0 अहमद इकबाल, आयुक्त, राज्य कर उत्तराखण्ड सहित विभागीय अपर आयुक्त, आई0एस0 बृजवाल (विशेष वेतनमान), राज्य कर, अपर आयुक्त श्री अनिल सिंह, अपर आयुक्त राकेश वर्मा, संयुक्त आयुक्त एवं उपायुक्त राज्य कर स्तर के अधिकारियों के द्वारा प्रतिभाग किया गया।