Dehradun News : अगर आपने एक कुत्ता पाल रखा है तो आप तुरंत उसका Dehradun Pet Dog Registration करें, नहीं तो नगर निगम की टीम आपसे वसूल सकती है भारी जुर्माना।
अगर आप देहरादून नगर में रहते हैं और कुत्ता पालने का शौक रखते हैं तो आपके लिए एक बेहद जरूरी खबर यह है कि Dehradun Pet Dog Registration आप जल्द से जल्द करवा लें, नहीं तो नगर निगम देहरादून की टीम आपसे वसूल सकती है 500 रूपये तक का भारी जुर्माना।
ऐसा नहीं करने पर आपकी जेब पर छेद पड़ सकता है, जो भी लोग देहरादूल क्षेत्राअंतर्गत बिना रजिस्ट्रेशन कुत्ता घुमाते मिलेंगे, उनका 500 रुपये तक का चालान कटेगा। रजिस्ट्रेशन न करा के पैसे बचाने वालों की खबर लेने के लिए नगर निगम ने पक्का इंतजाम किया है। इसके लिए नगर निगम अनेक टीमों गठिन करेगा।
यह टीम शहर की सोसायटियों में जाकर छापा मारेगी और उन लोगों पर कार्रवाई करेगी जिन्होंने अभी तक पालतू कुत्ते का रजिस्ट्रेशन नहीं कराया है। निगम की टीम सुबह और शाम के वक्त अनेक स्थानों में जाकर निगरानी करेगी। दरअसल शहर में ज्यादातर लोगों ने पालतू कुत्ते का रजिस्ट्रेशन ही नहीं कराया है।
ये हैं पूरा नियम
- अब ऐसे लोगों से नगर निगम 500 रुपये जुर्माना वसूलेगा।
- इसके बाद कुत्ता मालिक को रजिस्ट्रेशन कराने के लिए 3 दिन का वक्त दिया जाएगा।
- फिर भी रजिस्ट्रेश नहीं कराया तो सख्त कार्रवाई की जाएगी।
नगर निगम के वरिष्ठ पशुचिकित्सा अधिकारी डॉ0 डीसी तिवारी ने कहा कि कुत्तों का रजिस्ट्रेशन कराना अनिवार्य है। अगर कोई बिना रजिस्ट्रेशन के कुत्ता घुमाता हुआ मिला तो उससे तत्काल पांच सौ रुपये जुर्माना वसूला जाएगा। पशु चिकित्सा विभाग के अनुमान के मुताबिक शहर में करीब 10 हजार पालतू कुत्ते हैं, लेकिन नगर निगम के पशु चिकित्सा विभाग में करीब 5000 कुत्तों का ही पंजीकरण हुआ है। इसमें 3400 का पंजीकरण पिछले साल हुआ था। जबकि इस साल अभी तक 1500 पंजीकरण ही हुए हैं। निगम की टीम ने शहर की 60 सोसायटियों को नोटिस जारी कर लोगों से कुत्तों का पंजीकरण कराने की अपील की है।
अपने पालतु कुत्ते का Dehradun Pet Dog Registration कैसे करवा सकते हैं।
आपको इस साइट पर जाकर अपना आवेदन फार्म भरना होगा।
1- साइट पर click करने के बाद आपकी Device में इस प्रकार से साइट खुलेगी।
2- क्योंकि आप नया Pet Dog Registration कर रहे हैं, तो आपको Apply For New पर Click करना होगा।
3- और उसके बार Submit करें।
4- उसके बाद Registration Form खुल जाता है और आप उसमें अपनी सभी तरह की जानकारी भर कर आवेदन कर अपना Licence प्राप्त कर सकते हैं।
आशा करते हैं आपको दी गई जानकारी अच्छे से समझ में आई होगी और यह लेख आपके लिए सहायक और उपयोगी साबित रहेगा। आप भी नगर निगम देहरादून की इस मुहीम का समर्थन देते हुए हम अपनेे पालतु का रजिस्ट्रेशन करा कर स्मार्ट सिटी देहरादून की परिकल्पना को साकार करने में अपना योगदान करें।