देहरादून एंबुलेंस मालिक एवम चालक वेलफेयर एसोसिएशन द्वारा दून मेडिकल कालेज हॉस्पिटल की इमरजेंसी
में डॉक्टर एन एस बिष्ट जी को असिस्टेंट प्रोफेसर इंचार्ज बनाने पर एसोसिएशन के पदाधिकारी एवं सदस्यों द्वारा
बधाई एवं सम्मान कार्यक्रम किया गया।
कार्यक्रम में एसोसिएशन के सचिव प्रमोद थापा जी ने बताया डॉक्टर एन एस बिष्ट जी एक सरल एवं हंसमुख स्वभाव के डॉक्टर है
जो अपनी मिलनसार कार्यशैली के वजह से मरीजों को प्रभावित करते हैं आगे भी आप दून हॉस्पिटल में आने वाले गरीब मरीजों को अच्छे इलाज में पूर्ण सहयोग देंगे।
एसोसिएशन के संरक्षक श्री सचिन गुप्ता जी ने डॉक्टर एन एस बिष्ट जी को प्रदेश के सीएम श्री पुष्कर सिंह धामी जी के फिजिशियन बने रहने और दून मेडिकल कॉलेज में तैनाती मिलने पर बहुत-बहुत बधाई दी।
इस मौके पर एसोसिएशन के अध्यक्ष महेंद्र सिंह जी संरक्षक सचिन गुप्ता जी,सचिव प्रमोद थापा जी मुख्य सदस्य उजैर अंजुम शेख ,राजू भाई, रविंद्र मनराल, सद्दाम मलिक मौजूद रहे।