देहरादून: डीएवी महाविद्यालय देहरादून ”भारत में लैंगिक समानता” विषय पर वाद-विवाद प्रतियोगिता डीएवी(पीजी) कॉलेज, देहरादून में आयोजित दिव्यांग जन प्रकोष्ठ, डीएवी (पीजी) कॉलेज, देहरादून तथा न्याय वाणी की संयुक्त पहल पर भारत में लैंगिक समानता पर वाद प्रतियोगिता आयोजित की गई। आज डीएवी (पीजी) कॉलेज, देहरादून के दिव्यांग जन प्रकोष्ठ तथा न्याय वाणी समिति के सहयोग से “भारत में लिंग समानता” विषय पर एक वाद-विवाद प्रतियोगिता का सफल आयोजन किया गया।

इस प्रतियोगिता का उद्देश्य लिंग समानता के महत्व पर जागरूकता बढ़ाना और युवा वर्ग को इस विषय पर चिंतन और संवाद के लिए प्रेरित करना रहा। प्रतियोगिता में विभिन्न शिक्षण संस्थानों के प्रतिभागी भाग लिया और अपने तर्कों के माध्यम से लिंग समानता के सामाजिक, आर्थिक और कानूनी पहलुओं पर विचार प्रस्तुत किए।
मुख्य अतिथि एवं निर्णायक मंडल
मौके पर डीएवी पीजी कॉलेज के प्राचार्य प्रो. एस.के. सिंह की गरिमामयी उपस्थिति रही। कार्यक्रम के सफल संचालन में दिव्यांग जन प्रकोष्ठ की संयोजक एवं हिंदी विभागाध्यक्ष डॉ. राखी उपाध्याय, डॉ ओनीमा शर्मा द्वारा प्रकोष्ठों के बारे में बताया गया।

वाद-विवाद प्रतियोगिता के निर्णायक मंडल में निम्नलिखित प्रतिष्ठित हस्तियां शामिल होंगी
- तारू सिंघल, मीडिया कोर्स समन्वयक, देहरादून
- एडवोकेट ऋतु गुज्जराल, मध्यस्थ, सुलहकर्ता एवं पूर्व उद्यमी
- डॉ. रुपाली बहल दृ एसोसिएट प्रोफेसर, बी.एड., डीएवी पीजी कॉलेज
दिव्यांग जन प्रकोष्ठ की टीम
- संयोजकर डॉ. राखी उपाध्याय (एचओडी, हिंदी विभाग)
- आईक्यूएसी संयोजक डॉ. ओनिमा शर्मा
- इस अवसर पर न्यायवानी टीम संचालक – दीपक शर्मा
कॉलेज द्वारा जेआरएफ में चयनित अंकिता टोपाल को प्राचार्य व उनके शिक्षक डॉ रवि शरण दीक्षित द्वारा सम्मानित किया गया ।

न्यायवाणी समिति डीएवी पीजी कॉलेज के विधि छात्रों द्वारा शुरू की गई एक क्रांतिकारी पहल है, जिसका उद्देश्य यह सुनिश्चित करना है कि न्याय और कानून केवल सैद्धांतिक अध्ययन तक सीमित न रहे, बल्कि समाज के हर वर्ग तक पहुंचे। न्यायवाणी केवल विधि छात्रों तक सीमित नहीं है, बल्कि हर विषय के छात्र इसमें भाग ले सकते हैं और सामाजिक न्याय में अपनी भूमिका निभा सकते हैं। कार्यक्रम में कॉलेज के शिक्षक प्रोफेसर सविता रावत प्रोफेसर राखी उपाध्याय, प्रोफेसर अशोक श्रीवास्तव प्रोफेसर, रमेश शर्मा, ऊषा पाठक, डॉ अतुल सिंह , सविता चुनियाल, प्रो सुमन त्रिपाठी, डॉ अनूप मिश्रा व विधि विभाग की अध्यक्षा डॉ पारुल दिक्षित, डॉ विवेक त्यागी, डॉ अपूर्व मवाई, डॉ रीता पांडेय तथा अन्य शिक्षको ने न्यायवानी की समस्त टीम को आज के कार्यक्रम की बहुत शुभकामनाएं और बधाई दी और आगे ऐसे ही कार्यक्रमों को करने की प्रेणना दी ।

कार्यक्रम के दौरान मौके पर न्यायवानी टीम के नॉलेज पार्टनर में सॉल्यूशन ऑफ स्टडीज (एसओइस) और मीडिया पार्टनर के देव भूमि समीक्षा के संपादक राजेन्द्र जोशी कार्यक्रम में मौजूद रहे इस दौरान उन्होंने सभा को संबोधित कर न्यायवाणी टीम को शुभकामनाएं व बधाई दी।
कार्यक्रम का मंच संचालन दीपक शर्मा व इंशा नवाज़ द्वारा किया गया तथा न्यायवानी टीम के अन्य स्वयंसेवको ने आज के कार्यक्रम को सफलतापूर्वक पूर्ण करने में अपनी सहभागिता दी जिसमें नीरज शर्मा, कुलदीप वर्मा, अरनीमा कौशिक, मुकुल भिजवान, अभिलाष गौर, सुहेल, गौतम थापा, चंद्रशेखर , नाज़िश, कशिश नेगी, शिवानी कंडवाल, शुभांगी, रिया मित्तल, पूनम वडेरा शामिल थे।