आज अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद द्वारा डीबीएस पीजी कॉलेज देहरादून की कॉलेज इकाई का गठन किया गया। जिसमें कॉलेज इकाई अध्यक्ष पीयूष और कॉलेज इकाई मंत्री वेदांत चौहान की घोषणा की गई।
इकाई अध्यक्ष पीयूष ने अपनी कार्यकारिणी की घोषणा की।
जिसमें इकाई उपाध्यक्ष तनिष्क नौटियाल, गौरव राणा, मेघा, रितिका, शिवम, कॉलेज इकाई सह-मंत्री आयुष, आशीष रावत, प्रियंका, लक्ष्मी, अपूर्वा, सोशल मीडिया प्रमुख मोहित, सह प्रमुख सईद, संदीप, नीरज, SFD संयोजक अक्षत पांडे, सह संयोजक अंशिका, SFS संयोजक सौम्या, सह संयोजक कनिष्का, राष्ट्रीय कला मंच संयोजक उदिता, रिया, सह संयोजक सृष्टि, कला संकाय प्रमुख करण राय, सह प्रमुख प्रियांशु, देविका, किरण, शिवम जोशी, विज्ञान संकाय प्रमुख अभिनव, सह प्रमुख आशीष, टीना, छात्रा प्रमुख शिविका, छात्रा सह प्रमुख शालू राणा, चेतना महावर एवं कॉलेज इकाई कार्यकारिणी सदस्य प्रेरणा, रक्षित, दिव्यांशु, कुलदीप, आकाश, शिवांश, पलक, शिवम बुटोला, अभिनव, किशन, आयुष नेगी, रोहित, आकांक्षा चुने गए। इस अवसर पर जिला संगठन मंत्री कैलाश बिष्ट, गढ़वाल संयोजक हिमांशु कुमार, पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष मनवीर नेगी, पूर्व छात्रसंघ महासचिव सुजीत थापा, छात्र नेता स्वर्णिम खंडूरी, काजल, नीरज, ध्रुव, मनमीत आदि उपस्थित रहे।
यह भी देखे – युवाओं के लिए अच्छी खबर, UKPSC ने इन 445 पदों पर मांगे आवेदन
https://devbhoomisamiksha.com/good-news-for-youth-ukpsc-invites-applications-for-these-445-posts/