देहरादून- उत्तराखंड में उच्च शिक्षा में अध्ययनरत सभी छात्र छात्राओं की डिजिटल हेल्थ आईडी बनाई जाएगी। यह बात उच्च शिक्षा मंत्री धनसिंह रावत ने कही है, साथ ही पाठ्यक्रम में नैतिक शिक्षा संबंधी विषयों को भी जोड़ा जाएगा ।
डॉक्टर धन सिंह रावत ने कहा कि डिग्री कॉलेजों में पढ़ रहे छात्र छात्राओं की हेल्थ आईडी अनिवार्य रूप से बनाई जाएगी। ताकि छात्र छात्राओं के स्वास्थ्य से संबंधित जानकारियां ऑनलाइन सुरक्षित रह सकेंगी। और सभी छात्र छात्राओं के आयुष्मान कार्ड भी बनाए जाएंगे । जिसके लिए राज्य स्वास्थ्य प्राधिकरण विश्वविद्यालयों के साथ qr-code साझा करेगा।
इसके अलावा 23 जनवरी से लेकर 1 माह तक रक्तदान शिविरों का आयोजन होगा। छात्र छात्राओं को स्वैच्छिक रक्तदान के लिए प्रेरित किया जाएगा और यह अभियान सभी उच्च शिक्षण संस्थानों में 1 महीने तक चलेगा। इसके अलावा विश्वविद्यालय में एक प्रवेश, एक परीक्षा और एक परिणाम और एक चुनाव कार्य योजना पर भी अगले शैक्षणिक सत्र से लागू करने के निर्देश दिए हैं।