नई दिल्ली। जनरल अनिल चौहान, परम विशिष्ट सेवा मेडल, उत्तम युद्ध सेवा मेडल, अति विशिष्ट सेवा मेडल, विशिष्ट सेवा मेडल, सीडीएस ने नई दिल्ली में सीएसडीओ का दौरा किया। एओएम, एयर मार्शल सीआर मोहन, अति विशिष्ट सेवा मेडल, विशिष्ट सेवा मेडल ने उनका स्वागत किया। सीएसडीओ एक प्रमुख संगठन है जिसे भारतीय वायुसेना के रखरखाव दर्शन को तैयार करने की जिम्मेदारी सौंपी गई है।
यात्रा के दौरान, उन्हें भारतीय वायुसेना के दो महत्वपूर्ण एंटरप्राइज रिसोर्स प्लानिंग (ईआरपी) सॉफ्टवेयर यानी स्वचालित इन्वेंट्री प्रबंधन के लिए एकीकृत सामग्री प्रबंधन ऑनलाइन सिस्टम (आईएमएमओएलएस) और रखरखाव प्रबंधन के लिए इलेक्ट्रॉनिक रखरखाव प्रबंधन प्रणाली (ई-एमएमएस) की क्षमताओं के बारे में जानकारी दी गई।
सीडीएस ने डिजिटल इंडिया के उद्देश्य से परिकल्पित दो ईआरपी के विस्तार की सराहना की। उन्होंने एकीकृत रखरखाव और इन्वेंट्री प्रबंधन के लिए तीनों सेवाओं के बीच दोनों ईआरपी के विस्तार के महत्व पर भी जोर दिया।