देहरादून | मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने सोमवार को रेसकोर्स, देहरादून में आयोजित शोकसभा में पहुंच कर उत्तराखंड रेशम फेडरेशन के पूर्व अध्यक्ष एवं वरिष्ठ भाजपा नेता चौधरी अजीत सिंह की धर्मपत्नी के निधन पर गहरा शोक व्यक्त किया।

मुख्यमंत्री ने दिवंगत आत्मा की शांति के लिए ईश्वर से प्रार्थना करते हुए शोकाकुल परिवारजनों को इस कठिन समय में धैर्य एवं संबल प्रदान करने की कामना की। उन्होंने चौधरी अजीत सिंह व परिजनों से भेंट कर उन्हें सांत्वना दी और कहा कि दुःख की इस घड़ी में राज्य सरकार एवं समस्त जनमानस उनके साथ है।