CBSE National Fencing Championship-2025 inaugurated at Delhi Public School Rudrapur
रुद्रपुर/उधमसिंह नगर, 30 सितंबर। दिल्ली पब्लिक स्कूल रुद्रपुर में मंगलवार को सीबीएसई की नेशनल फेंसिंग चैंपियनशिप-2025 का भव्य शुभारंभ हुआ। प्रतियोगिता में देश के लगभग सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों की टीमें हिस्सा ले रही है।
कार्यक्रम की मुख्य अतिथि कैबिनेट मंत्री रेखा आर्या ने कहा कि पहली बार उत्तराखंड की धरती पर इस स्तर की फेंसिंग चैंपियनशिप का आयोजन होना पूरे प्रदेश के लिए गर्व का विषय है। उन्होंने कहा कि उत्तराखंड अब केवल देवभूमि और वीरभूमि ही नहीं, बल्कि खेल भूमि के रूप में भी अपनी अलग पहचान बना रहा है।
रेखा आर्या ने कहा कि उनकी सरकार का लक्ष्य उत्तराखंड को खिलाड़ियों की नर्सरी बनाना है और आने वाले वर्षों में प्रदेश को खेल जगत की सुपर पावर के रूप में स्थापित करना है।
उन्होंने कहा कि फ़ेंसिंग केवल एक खेल नहीं, बल्कि अनुशासन, गति और रणनीति का अद्भुत संगम है।
मंत्री रेखा आर्या ने कहा कि खिलाड़ियों के लिए प्रदेश सरकार लगातार ठोस कदम उठा रही है। पदक विजेता खिलाड़ियों को अधिकतम नगद इनाम राशि और सरकारी नौकरी से लेकर युवा खिलाड़ियों के लिए छात्रवृत्ति योजनाओं तक विशेष प्रयास किए जा रहे हैं।

कैबिनेट मंत्री रेखा आर्या ने कहा कि उत्तराखंड में हर सप्ताह किसी न किसी राष्ट्रीय खेल प्रतियोगिता का आयोजन हो रहा है, जो प्रदेश में तेजी से विकसित होती खेल संस्कृति का प्रमाण है।
कार्यक्रम का शुभारंभ सांस्कृतिक प्रस्तुतियों के साथ हुआ। स्कूल के बच्चों ने पारंपरिक रंग-बिरंगे परिधानों में उत्तराखंड की लोक संस्कृति और संगीत की झलक पेश की। बच्चों की प्रस्तुतियों ने दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया और पूरे माहौल में उत्साह और उमंग भर दी।
इस अवसर पर नेशनल फेंसिंग एसोसिएशन ऑफ इंडिया के महासचिव राजीव मेहता, उत्तरांचल ओलंपिक संघ के अध्यक्ष महेश नेगी, महासचिव डीके सिंह, फेंसिंग एसोसिएशन ऑफ उत्तराखंड के अध्यक्ष सुरजीत सिंह ग्रोवर, बाल अधिकार संरक्षण आयोग के सदस्य दीपक गुलाटी, भाजपा काशीपुर के जिला सह प्रभारी भारत भूषण चुघ और कुमाऊं विश्वविद्यालय के पूर्व स्पोर्ट्स ऑफिसर नागेन्द्र शर्मा सहित अनेक गणमान्य लोग मौजूद रहे।