तांशी आर्ट्स द्वारा महिला उद्यमियों के उत्पादों की एग्जीबिशन “इंवॉग” आज से आरंभ
देहरादून,07 अप्रैल।
तांशी आर्ट्स द्वारा महिला उद्यमियों को उनके उत्पादों को क्रय करने के लिए एक मंच प्रदान करने के उद्देश्य से इंवोग नाम से प्रदर्शनी का आयोजन किया गया जिसका उद्घाटन कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने किया। इस मौके पर गणेश जोशी ने प्रदर्शनी की सराहना करते हुए कहा की इस तरह के आयोजनों से महिलाओं को काम करने की प्रेरणा मिलती है।
मंत्री ने कहा सरकार महिलाओं के उत्थान एवं उनके आजीविका को बढ़ाने की दिशा में निरंतर प्रयास किए जा रहे है। उन्होंने कहा प्रदेश सरकार द्वारा राज्य में लखपति दीदी योजना संचालित की गई है। उन्होंने कहा राज्य सरकार का संकल्प है जब राज्य 25 वर्ष का होगा तो हम प्रदेश की सवा लाख बहनों को लखपति बनाएंगे इस दिशा में निरंतर प्रदेश सरकार द्वारा कार्य किया जा रहा है।
जानकारी देते हुए तांशी आर्ट्स की डायरेक्टर स्मृति लाल ने बताया कि साल में दो बार समय-समय पर महिला उद्यमियों को उनके उत्पादों के बेचने के लिए एक मंच दिया जाता है यह एग्जिबिशन उनकी स्वयं की जगह पर वह आयोजित की जाती है जिसमें महिलाओं को मौका मिलता है कि वे उत्पादों को बेच सकें । स्मृति ने बताया कि हस्तनिर्मित वस्तुओं से लेकर कपड़ों आदि के स्टॉल यहां पर लगाए जाते हैं और कोशिश की जाती है कि ज्यादा से ज्यादा लोग आकर शॉपिंग करें जिससे कि यह महिलाओं का रोजगार भी आगे बढ़ सके। अधिक जानकारी देते हुए समिति ने बताया कि इस दो दिवसीय प्रदर्शनी में कई गणमान्य व्यक्तियों को आमंत्रित किया गया है । प्रदर्शनी सुबह 10:00 बजे से रात्रि 8:00 बजे तक चलेगी।
इस अवसर पर प्रिया गुलाटी, प्रिंसीपल ट्रस्टी, तेजस्वानी सहित कई लोग उपस्थित रहे।