BJP got victory for the first time in Nagar Palika Parishad Gopeshwar, happiness and enthusiasm among the workers.
उत्तराखंड नगर पालिका परिषद गोपेश्वर के उपचुनाव का परिणाम आज घोषित हो गया है| इन परिणामों में भाजपा ने इतिहास रचते हुए 25 सालों बाद जीत दर्ज की है इस उपचुनाव में भाजपा प्रत्याशी पुष्पा पासवान ने अपने निकटतम प्रतिद्वंदी कांग्रेस प्रत्याशी को 1088 वोटों के अंतराल से हरा दिया|उप चुनावों में भाजपा को जहां 2671 वोट मिले तो वहीं कांग्रेस को 1588 जबकि निर्दलीय को 176 नोटा को 14 वोट पड़े इसके अलावा 46 वोल्ट रद्द पाये गए।
