देहरादून । एस.के.एम. न्यूज़ सर्विस । टिहरी गढ़वाल लोकसभा की सांसद माला राज्य लक्ष्मी शाह ने आज टिहरी गढ़वाल लोकसभा के प्राकृतिक आपदा से प्रभावित क्षेत्र ‘विनार गांव’ का स्थानीय जिला प्रशासन और भाजपा उत्तराखंड के पदाधिकारियों के साथ आपदा से बेघर हुए परिवारों की समस्याओं को सुना।
उन्होंने कहा की प्रभावितों का दर्द देखकर मन बहुत व्यतीत है, सभी परिवारों को केंद्र और राज्य सरकार से हर जरूरतमंद को सहायता प्रदान करवाने का विश्वास दिलाया है।
आज क्षेत्र के निरीक्षण के दौरान नुकसान का जायज़ा लिया तो मालूम पड़ा कि यहां घरों, उपजाऊ भूमि और मार्गों को बहुत क्षति पहुंची है। प्रभावित परिवार हौसला बनाए रखें, निश्चित तौर पर इस संकट को दूर करने में हम हरसंभव सहायता करेंगे। राज्य सरकार विनार गांव’ क्षति की भरपाई की दृष्टि से युद्धस्तर पर कार्य करें।