देहरादून। माता वैष्णो देवी गुफा योग मंदिर टपकेश्वर महादेव देहरादून के संस्थापक आध्यात्मिक गुरु आचार्य बिपिन जोशी का 51वा जन्म दिवस सेवा दिवस के रूप में मनाया गया श्री टपकेश्वर महादेव मंदिर, माता वैष्णो देवी गुफा योग मंदिर टपकेश्वर और श्री धोलेश्वर महादेव मंदिर में विशेष पूजा अर्चना की गई।
ब्लूमिंग बर्ड्स स्कूल के 51 बच्चों को पाठ्य सामग्री वितरित की गई। स्कूल में बच्चो और शिक्षकों के लिए पीने के स्वच्छ जल के लिए नई आरोह मशीन लगाई गई साथ ही पुरानी मशीन को भी ठीक किया गया। पर्यावरण सरंक्षण के लिए कैंट बोर्ड द्वारा चलाए जा रहे पालीथीन बैंक में प्लास्टिक जमा करने का बच्चो से संकल्प कराया गया।
साथ ही स्कूल लाइब्रेरी में बच्चों के लिए उपयोगी पुस्तकों के दान का संकल्प भी लिया गया, दून योग पीठ देहरादून की हाथीबड़कला और गढ़ी कैंट शाखा में जन जन को योग से जोड़ने और देवभूमि उत्तराखंड को वेलनेस का एक बड़ा हब बनाने का संकल्प लिया गया, इस अवसर पर ब्लूमिंग बर्ड्स स्कूल के प्रधानाचार्य वसंत उपाध्याय शिक्षक शिक्षिकाओं, दून योगपीठ के योग टीचरों का विशेष सहयोग रहा।